Instructions

प्रवेश फार्म भरने के दिशा -निर्देश 
(1.)स्व्यंपाठी ओर भूतपूर्व छात्र/छात्राएं अपना प्रवेश फॉर्म न भरे |
(2.)आवेदन करने वाले छात्र /छात्राएं महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध करवाए गए लिंक पर जाकर अपना फॉर्म भरे |
(3.)आवेदक द्वारा नाम, पिता का नाम , जन्म तिथि तथा फार्म मे दिए गए सभी जानकारी को भरना आवश्यक है |
(4.)आवेदक अपना साइन, फोटो आदि को JPEG, pdf मे अपलोड कर सकता है |
(5.)आवेदक आवेदन  शुल्क  का भुगतान बैंक चालान के  माध्यम से ही कर सकता है |
(.7) चालान पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट करे तदुपरांत चालान  प्रिंट का  ऑप्शन दिखाई देगा  जहाँ से चालान प्रिंट कर चालान को बैंक मे जमा  करवाने के उपरांत अपने चालान न या फॉर्म न से अपने फोर्म को दुबारा खोल कर उसमे  अपना चालान आईडी भरे  और बैंक मे जमा चालान की प्रति फॉर्म मे अप लोड कर देवे |
(8.)भुगतान करने के पश्चात फॉर्म  को सबमिट  करे तथा फॉर्म प्रिंट करे |

(9.)छात्र/छात्राएं महाविद्यालय शुल्क की प्रथम किश्त प्रवेश फार्म के साथ चालान द्वारा बैंक ऑफ़ बड़ौदा  में 11 जुलाई से 20 जुलाई में जमा करवानी है  तथा महाविद्यालय की द्वितीय किश्त परीक्षा आवेदन पत्र के समय जमा करवानी है

Fill Online Admission Form

our testimonials